Kangra News: रैत ब्लॉक में प्री-प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बैग देंगे उपमुख्य सचेतक
शाहपुर (कांगड़ा)। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि रैत ब्लॉक के प्री-प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की शिक्षा का खर्च भी वहन करेंगे। यह बात उन्होंने मंगलवार को प्राथमिक पाठशाला सल्ली में अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा जीवन की बुनियाद होती है। सरकार इसे सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना के तहत प्रत्येक क्लस्टर स्कूल को 15 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इससे स्कूल परिसरों का विकास, चारदीवारी निर्माण, गार्डन, खेल सामग्री, फर्नीचर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने प्राथमिक पाठशाला सल्ली के 90 विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी वितरित किए।कार्यक्रम में शिक्षा उपनिदेशक अजय सम्याल, बीईईओ मिंटो देवी, सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी, बीएमओ डॉ. कविता ठाकुर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी पंकज सूद, अधिशासी अभियंता आईपीएच अमित डोगरा, रेंज अफसर सुमित शर्मा सहित कई अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।पीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन का किया शुभारंभउपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने दरीणी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में सात लाख रुपये की लागत से स्थापित डिजिटल एक्सरे मशीन का लोकार्पण भी किया। साथ ही धारकंडी क्षेत्र में 5.47 करोड़ रुपये से बन रही रिडकमार-कुठारना सड़क और 19.86 करोड़ रुपये से निर्मित हो रही भनाला-रूलेहड़ सड़क कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपमुख्य सचेतक ने दरीणी, रिडकमार और सल्ली में जनसभाएं कर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। दरीणी पंचायत की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 18:01 IST
Kangra News: रैत ब्लॉक में प्री-प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बैग देंगे उपमुख्य सचेतक #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar