उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने में डिपो धारक असमर्थ : कवि
हमीरपुर। प्रदेश में पीडीएस सिस्टम बुरी तरह चरमरा चुका है। विभिन्न जिलों में डिपो धारकों के बिल निगम के गोदामों से कट चुके हैं। डिपो धारकों ने डिपो को मिलने वाले निर्धारित कोटे के पैसे भी जमा करवा दिए हैं। डिपो में राशन भी आ चुका है लेकिन डिपो पर लगी पीओएस मशीनों में राशन की एंट्री न होने की वजह से डिपो धारक उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने में असमर्थ हैं। यह बात प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कही। उन्होंने कहा कि कई उपभोक्ता सस्ते राशन से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने सरकार व विभाग से इस इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 16:55 IST
उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने में डिपो धारक असमर्थ : कवि #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar