Agra: तीन और नए थानों में मिली थानेदारों को तैनाती, 30-30 का स्टाफ और मिलीं गाड़ियां

आगरा कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए तीन नए थानों किरावली, ट्रांसयमुना और बमरौली कटारा में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रभारियों की तैनाती कर दी। इसके साथ ही 30-30 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है। थाना पर्यटन और ताज सुरक्षा के प्रभारी भी बदल दिए हैं। किरावली थाना में अपराध शाखा से उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव को भेजा गया है। उन्हें प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। ट्रांसयमुना का थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार गौतम को बनाया गया है। वह थाना मलपुरा में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। विकास राणा को थाना अध्यक्ष बमरौली कटारा बनाया गया है। वह नाई की मंडी की कलेक्ट्रेट चौकी पर तैनात थे। किरावली में निरीक्षक, जबकि बमरौली कटारा और ट्रांसयमुना थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक को तैनाती दी गई है। तीन नए थाने बनने से आगरा में 47 थाने हो गए हैं। 30-30 का स्टाफ, गाड़ियां भी मिलीं पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि तीनों नए बने थानों में 30-30 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें दरोगा से लेकर हेड कांस्टेबल और सिपाही शामिल हैं। उनको गाड़ियां भी दी गई हैं। ट्रांस यमुना थाना कालिंदी विहार स्थित नई बिल्डिंग में बनाया गया है, जबकि बमरौली कटारा और किरावली चौकी में ही संचालित होंगे। इनमें स्टेशनरी भी उपलब्ध करा दी गई है। बाकी कमियों को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। तीनों थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त को प्रभावी बनाया जाएगा। रीना थाना पर्यटन और तिलक सिंह भाटी ताज सुरक्षा के प्रभारी बने प्रभारी ताज सुरक्षा निरीक्षक रीना को थाना पर्यटन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक तिलक राम भाटी को प्रभारी ताज सुरक्षा बनाया गया है। थाना पर्यटन के प्रभारी निरीक्षक जय सिंह परिहार को अपराध शाखा भेजा गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक रंजना सचान, धर्मेंद्र कुमार दहिया और भूपेंद्र को भी अपराध शाखा में तैनाती दी गई है। थाना इरादत नगर के वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल को भी अपराध शाखा भेजा गया है। थाना अछनेरा की ब्यारा चौकी पर तैनात एसआई हरीश चौधरी को थाना पर्यटन में तैनाती दी गई है। तीन नए और थानों का प्रस्ताव आगरा में तीन और नए थाने बनाने की तैयारी हैं। इनमें थाना एत्माद्दौला की फाउंड्री नगर पुलिस चौकी, रुनकता और बुंदू कटरा पुलिस चौकी शामिल हैं। इनका भी प्रस्ताव भेजा गया है। इनके बनने से भी कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra



Agra: तीन और नए थानों में मिली थानेदारों को तैनाती, 30-30 का स्टाफ और मिलीं गाड़ियां #CityStates #Agra #SubahSamachar