बर्फबारी से निपटने को सतर्क रहें विभाग : चौहान

भरमौर (चंबा)। बर्फबारी की संभावना को देखते हुए जनजातीय क्षेत्र भरमौर में स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन की तरफ से विभागीय अधिकारियों को बिजली, पानी ,खाद्यान्न, सड़क और परिवहन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। यह निर्देश बुधवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर तैनात सभी विभागीय अधिकारी नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी की सूची दूरभाष नंबर कंट्रोल रूम पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। समस्त संबंधित अधिकारी किसी भी आपदा की सूचना आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 98166-98166 और 01895-225027 एवं टोल फ्री नंबर 1077 राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबरों पर तत्काल प्रेषित करना सुनिश्चित करें।उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि बर्फबारी के दौरान मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत बोर्ड को भी बर्फबारी के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बर्फबारी के दौरान किसी भी स्थिति में विद्युत आपूर्ति लंबी अवधि तक बाधित न हो। जल शक्ति विभाग को भी बर्फबारी के दौरान पानी की उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि बर्फबारी के दौरान मरीजों को भी किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया कि प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन भी करें। बर्फबारी के दौरान बेवजह घर से बाहर न निकलें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बर्फबारी के दौरान घर के नलों को थोड़ा खुला छोड़ें जिससे पानी न जमे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bharmaur New year



बर्फबारी से निपटने को सतर्क रहें विभाग : चौहान #Bharmaur #NewYear #SubahSamachar