Charkhi Dadri News: विभाग ने 2300 अवैध पेयजल कनेक्शनधारकों को भेजे नोटिस

चरखी दादरी। पानी के असमान वितरण को रोकने और सरकारी राजस्व को बढ़ाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने अब अवैध पेयजल कनेक्शनधारकों पर कार्रवाई करने की योजना तैयार की है ओर इसके तहत जिला में 2300 अवैध पेयजल कनेक्शनधारकों को नोटिस भेजे हैं। इन लोगों को 15 दिन में अपना कनेक्शन खुद काटने की हिदायत दी गई है। इसके बाद विभागीय टीम यह कदम उठाएगी और इस कार्य में पुलिस मदद भी विभाग की ओर से ली जाएगी। जिला भर में करीब 25 हजार अवैध पेयजल कनेक्शन हैं। मेन लाइनों में कनेक्शन होने की वजह से पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता है जिससे वैध पेयजल कनेक्शनधारकों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं सरकारी राजस्व को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है। शहर व गांवों में पिछले कई दशक से लोग पानी निशुल्क पीते आ रहे हैं। लोग अपनी मर्जी से मेन लाइन व लोकल लाइन में कनेक्शन करते आ रहे हैं। कनेक्शन लेने के लिए विभाग से अनुमति तक नहीं ली जाती। एक घर में दो कनेक्शन भी लोगों ने लगा रखे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र से विभाग को सरकारी राजस्व के रूप में मुश्किल से 10 प्रतिशत ही मिल रहा है। शहर की अगर बात करे तो इस समय करीब चार हजार अवैध पेयजल कनेक्शन हैं। वहीं, शहर में वैध कनेक्शनों की संख्या करीब 14 हजार हैं। चार साल पहले जनस्वास्थ्य विभाग ने गांवों में पेयजल कनेक्शन नियमित करने का काम शुरू किया था ताकि राजस्व में बढ़ोतरी की जा सके और पानी की बर्बादी भी रोकी जा सके। - चार साल पहले 6322 अवैध कनेक्शनों को किया था वैधविभाग करीब चार साल पहले भी सक्षम युवाओं की मदद से शहर व गांवों में पेयजल कनेक्शन नियमित करने की मुहिम चला चुका है। इसके तहत 31 अक्तूबर 2018 तक 6322 पेयजल कनेक्शन नियमित किए गए थे। उसके बाद इस अभियान पर विराम लग गया। अब विभाग ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने के लिए अवैध पेयजल कनेक्शन काटने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत ही नोटिस भेजे गए हैं। - 10 प्रतिशत उपभोक्ता ही नियमित भर रहे बिलजिलाभर में इस समय करीब 25 हजार पेयजल कनेक्शन अवैध हैं। जिनके पेयजल कनेक्शन वैध हैं वे भी नियमित रूप से पेयजल बिल जमा नहीं कर रहे हैं। मुश्किल से केवल 10 प्रतिशत उपभोक्ता ही नियमित रूप से पानी का बिल जमा करवा रहे हैं। गांवों में पेयजल बिल की राशि 40 और शहर में 60 रुपये प्रतिमाह है लेकिन यह राशि भी लोग जमा नहीं करवा रहे हैं। अब विभाग ने सारा डाटा ऑनलाइन कर कनेक्शनधारकों को पेयजल बिल मैसेज मोबाइल के जरिये भेजना शुरू कर दिया है।विभाग ने अवैध कनेक्शनधारकों को 15 दिन का समय दिया है। इस अवधि में कनेक्शन नहीं काटे जाने पर विभाग पुलिस बल की मदद से इन अवैध कनेक्शन को काटेगा। लोगों को चाहिए कि वे विभाग को आवेदन कर अपना कनेक्शन वैध करवाएं। मेन लाइन में कनेक्शन करना अनुचित है। विभाग की अनुमति से कनेक्शन जारी करवाएं।-जगदीशचंद्र, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: विभाग ने 2300 अवैध पेयजल कनेक्शनधारकों को भेजे नोटिस #NoticeForDisconnectingIllegalDrinkingWaterConnection #NoticeOfIllegalDrinkingWaterConnectionHolders #SubahSamachar