UP Weather: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, शीत लहर करेगी परेशान; कोहरे का भी अलर्ट
पश्चिमी उत्तरप्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही कोहरे की दस्तक भी तेज हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगरा में इस सप्ताह सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है, जिसके चलते दृश्यता 500 मीटर तक सीमित रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तीन दिसंबर से आठ दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने का अनुमान है। पूरे सप्ताह सुबह के समय धुंध और कोहरे के कारण आवागमन प्रभावित हो सकता है। वाहन चालकों को हेडलाइट का उपयोग करते हुए धीमी गति से और अन्य वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखनी होगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम है। सुबह की आर्द्रता 96 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे कोहरा की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में तापमान में गिरावट और रात में नमी बढ़ने से कोहरा लगातार बनता रहेगा। ऐसे में लोगों को सलाह है कि सुबह निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 05:07 IST
UP Weather: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, शीत लहर करेगी परेशान; कोहरे का भी अलर्ट #CityStates #Agra #UttarPradesh #Fog #ColdWaveUttarPradesh #Visibility500m #9–25°cTemps #MorningMist #96%Humidity #SafeDriving #WeatherAlert #आगराकोहरा #पश्चिमीउत्तरप्रदेशसर्दी #SubahSamachar
