Gurugram News: निरीक्षण में 34 घरों में मिला डेंगू का लार्वा

गुरुग्राम। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जिले में डेंगू के 3,362 घरों में निरीक्षण किया। इस दौरान एंटी लार्वा टीम को 34 घरों में डेंगू का लार्वा मिला लेकिन टीम ने किसी को भी नोटिस नहीं भेजा। जिले में अब तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 61 हो गई है। अब तक कुल 25 मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 13 लोगों की डेंगू की जांच के लिए सैंपल लिए। अब तक कुल 6,424 लोगों की डेंगू की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। इसके अलावा शहर में आठ मलेरिया के मामले सामने आ चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. जयप्रकाश ने बताया कि इन दिनों मौसम बदल रहा है। इस वजह से वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोशिश करें कि बाहर निकलने समय पर मास्क का इस्तेमाल करें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: निरीक्षण में 34 घरों में मिला डेंगू का लार्वा #DengueLarvaeFoundIn34HousesDuringInspection #SubahSamachar