Jind News: बारिश के मौसम में बढ़े डेंगू के मामले

जींद। बारिश का मौसम है और एक-एक कर डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग को चाबरी कालोनी में डेंगू का एक मामला मिला है। इसके चलते डेंगू के मामले बढ़ कर नौ हो गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया का भी एक मामला इस वर्ष मिला है। हालांकि चिकनगुनिया का मामला विभाग को अब तक नहीं मिला है। डेंगू का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से चाबरी काॅलोनी समेत शहर की दर्जनों कालोनियों में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के बचाव की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। बुखार से पीड़ित लोगों की जांच के लिए रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जहां दूषित पानी से होने वाली डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतू पानी साफ करने वाली क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस और जिंक की गोलियां भी वितरित की और पीने के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग को अबतक डेंगू के नौ और मलेरिया का एक मामला मिला है। जहां पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहां उस परिवार व आसपास के मकानों में बीमार लोगों के भी स्वास्थ्य विभाग सैंपल ले रहा है। उन घरों के पास लारवा की जांच कर दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि सिविल सर्जन डाॅ. सुमन कोहली के मार्गदर्शन में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा कालोनी में जहां-जहां सीवरेज तथा पीने के पानी की लीकेज मिली, उसको ठीक करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखा गया। बारिश के चलते डेंगू का खतरा अभी भी बरकरार है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह सतर्क हैं और लगातार लार्वा की जांच का कार्य जारी है। यह अभियान अक्टूबर तक जारी रहेगा। यदि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टियां लगने, गर्मी लगने, बुखार एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन आना, उल्टी दस्त होने, शरीर में कमजोरी आने पर मरीज को तुरंत अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाकर खून की जांच करवाने के उपरांत ही इलाज लेना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Jind News: बारिश के मौसम में बढ़े डेंगू के मामले #News #SubahSamachar