Meerut News: नगर पंचायत दफ्तर परिसर में गोवंश बांधकर किया प्रदर्शन
नवर्निमित गोशाला में गोवंश को न रखने पर भड़के गो रक्षा दल कार्यकर्ता, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भी जताया विरोध-अधिशासी अधिकारी ने 27 तक गोशाला शुरू करने का दिया भरोसासंवाद न्यूज एजेंसी सरूरपुर। कस्बा खिवाई स्थित नवनिर्मित गोशाला में पशुओं को नहीं रखने पर गोरक्षा दल के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए नगर पंचायत पर प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने कस्बे में घूम रहे गोवंश को पकड़कर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बांध दिया और जमकर नारेबाजी की। अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर गोशाला को जल्द से चालू करने की मांग की है।शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे गोरक्षा दल के कार्यकर्ता रोहित, विक्रम सिंह और जितेंद्र सिंह आदि ने बताया कि नगर पंचायत ने वर्ष 2023 में कस्बे के बाहरी छोर पर गोशाला का निर्माण शुरू कराया थाए लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक सर्दी में ठिठुर रहे गोवंश को गोशाला तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कस्बे में बड़ी संख्या में गोवंश सड़कों और गलियों में खुलेआम घूम रहे है। उनकी वजह से दुर्घटनाओं का भी खतरा बना हुआ है। जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध कस्बे में घूम रहे गोवंश को पकड़कर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बांध दिया और जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज बजरंगी ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन सरकार की गोवंश संरक्षण से जुड़ी नीतियों को लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। सरकार लगातार गोवंश को गोशाला में समुचित देखभाल की बात कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गोवंश को आश्रय स्थल तक नहीं पहुंचाया तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी हरि नारायण का कहना है कि अस्थाई तौर काफी संख्या में गोवंशों को गोशाला में रखा गया है। 27 जनवरी तक गोशाला को चालू कर दिया जाएगा। गौशाला में बचा कार्य तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:53 IST
Meerut News: नगर पंचायत दफ्तर परिसर में गोवंश बांधकर किया प्रदर्शन #DemonstrationWasHeldByTyingCattleInTheNagarPanchayatOfficePremises. #SubahSamachar
