Mandi News: सेब उत्पादक संघ का बालीचौकी में प्रदर्शन
बालीचौकी (मंडी)। सेब उत्पादक संघ बालीचौकी लोकल कमेटी ने बुधवार को तहसील कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार वन अधिकार कानून 2006 को लागू नहीं कर रही।इससे गरीबों को घर और जमीन से बेदखल किया जा रहा है। राज्य कमेटी सदस्य महेंद्र राणा ने कहा कि आपदा में बेघर हुए लोगों को दो बिस्वा जमीन तक नहीं दी गई और बीपीएल सूची में भी गड़बड़ियां हैं। एक महीने से आय प्रमाण पत्र नहीं बन रहे, जिससे पात्र लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने शीघ्र आय प्रमाण पत्र जारी करने और बीपीएल आवेदन प्रक्रिया को सरल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ, लेकिन चेतावनी दी गई कि अगर सभी पात्र लोगों के आवेदन नहीं लिए गए, तो मजदूरों के साथ मिलकर बालीचौकी में बड़ी रैली की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 19:20 IST
Mandi News: सेब उत्पादक संघ का बालीचौकी में प्रदर्शन #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar