Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस के समर्थन में प्रदर्शन, नक्सलवाद के खिलाफ लगे नारे
संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। इंडिया गेट पर मंगलवार को बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने दिल्ली पुलिस के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस के समर्थन में और नक्सलवाद के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ कट्टरपंथी तत्व आम नागरिक आंदोलनों में घुसकर चरमपंथी सोच को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। बीते रविवार को इंडिया गेट पर साफ हवा की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। उस दौरान कथित तौर पर कई वीडियो सामने आए, जिसमें प्रदर्शन के दौरान माओवादी कमांडर माडवी हिडमा की तारीफ में नारे लगाते हुए देखा गया। इस पर साइंटिस्ट्स फॉर सोसाइटी (एसएफएस) ने कहा कि हिमखंड और भगत सिंह छात्र एकता मंच नाम के दो संगठनों ने हिडमा की मौत को लेकर प्रदर्शन में नारेबाजी शुरू की, जिससे प्रदर्शन का माहौल बिगड़ा। वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिडमा के समर्थन में नारे लगाने वालों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर रविवार के प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला करने, रास्ता रोकने और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:19 IST
Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस के समर्थन में प्रदर्शन, नक्सलवाद के खिलाफ लगे नारे #DemonstrationInSupportOfDelhiPolice #SlogansRaisedAgainstNaxalism #SubahSamachar
