Sonebhadra News: नहर पर पुलिया निर्माण के लिए किया प्रदर्शन
विंढमगंज। दुद्धी ब्लॉक के कोलिनडूबा-मूडीसेमर बॉर्डर पर स्थित कनहर सिंचाई परियोजना की नहर पर पुल निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गांव के हुलास राम यादव एवं राजकुमार यादव के घर के पास नहर पर पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि नहर का काम चल रहा है। वहां पर करीब 10 मीटर गहरी नहर का निर्माण कराया जा रहा है। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाएगा। कोलिनडूबा-मूडीसेमर बॉर्डर पर पोकलेन से काफी तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में दोनों तरफ के लोगों को इस पार से उस पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि बड़ी संख्या में किसानों का जमीन होने के कारण इस पार से उस पार आना-जाना लगता रहता है। हुलास राम यादव के घर के पास कच्ची क्रॉसिंग आज भी है। मगर वहां पर पुलिया नहीं है और बाईं पटरी से होकर आने वाले लोगों के लिए दाईं पटरी होकर उत्तर की ओर विंढमगंज मार्केट एवं पूर्व की ओर हरिहर इंडियन ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी से होते हुए झारखंड बॉर्डर तक जाने का रास्ता है। ऐसे में इस स्थान पर पुल का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। प्रदर्शन करने वालों में रामप्रसाद, दीनानाथ यादव, यदुनाथ यादव, प्रमोद कुमार, विमल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, विमला देवी, उमेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 22:02 IST
Sonebhadra News: नहर पर पुलिया निर्माण के लिए किया प्रदर्शन #DemonstrationHeldForConstructionOfCulvertOnCanal #SubahSamachar