US: नॉर्थ कैरोलिना की शार्लोट में फिर चुनी गईं डेमोक्रेटिक मेयर लाइल्स, अपराध के बावजूद जनता ने दिखाया भरोसा
Sअमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य के सबसे बड़े शहर शार्लोट में मतदाताओं ने एक बार फिर डेमोक्रेटिक पार्टी की मेयर वाय लाइल्सको चुना है। शहर में बढ़ती अपराध घटनाओं और सुरक्षा चिंताओं के बावजूद उन्होंने रिपब्लिकन और लिबर्टेरियन उम्मीदवारों को आसानी से हराया। लाइल्स ने जीत के बाद कहा कि मैं उन सभी मतदाताओं की बेहद आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे एक बार फिर शहर की सेवा करने का मौका दिया। बता दें कि शार्लोट में डेमोक्रेट मतदाता रिपब्लिकनों से दो गुना ज्यादा हैं। 9 लाख से अधिक आबादी वाले इस शहर में 12 सदस्यीय सिटी काउंसिल में दस सीटें भी डेमोक्रेट्स के पास हैं, जिससे पार्टी की पकड़ और मजबूत हो गई है। ये भी पढ़ें:-US: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप के वैश्विक टैरिफ पर सुनवाई, न्यायाधीशों ने कानूनी आधार पर उठाए सवाल चाकू कांड के बाद एक्शन में आए थे ट्रंप यह चुनाव उस समय हुआ जब अगस्त में 23 वर्षीय यूक्रेनी युवती इरीना जारुत्स्का की ट्रेन में चाकू से हत्या ने पूरे शहर को हिला दिया था। इस घटना के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन नेताओं ने अपराध और न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। हत्यारोपी डिकर्लोस ब्राउन जूनियर पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन एक मामूली अपराध में उसे बिना जमानत के छोड़ दिया गया था। घटना के बाद हुआ बिल पास इस घटना के बाद राज्य की रिपब्लिकन विधानसभा ने जमानत कानूनों को सख्त करने वाला बिल पारित किया। वहीं, लाइल्स ने शहर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए मेट्रो और ट्रांजिट स्टेशनों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने जैसे कदम उठाने की घोषणा की। गौरतलब है कि शहर में हाल ही में पूर्व रैले पुलिस प्रमुख एस्टेला पैटरसन को नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है। मौजूदा प्रमुख जॉनी जेनिंग्स साल के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ब्राउन पर पहले दर्जे की हत्याऔर संघीय अपराध के आरोप लगे हैं, जिनमें मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है। उसका अगला मुकदमा अप्रैल 2026 में होगा। ये भी पढ़ें:-Sudan: सूडान के एल-फाशेर में सामूहिक कब्रें मिलने का दावा, सैटेलाइट तस्वीरों ने उजागर किया जनसंहार का भयावह सच
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 02:32 IST
US: नॉर्थ कैरोलिना की शार्लोट में फिर चुनी गईं डेमोक्रेटिक मेयर लाइल्स, अपराध के बावजूद जनता ने दिखाया भरोसा #World #International #NorthCarolina #Charlotte #DemocraticMayor #ViLyles #SubahSamachar
