Gurugram News: खांडसा मंडी में कारोबारी की दुकान के सामने फायर कर मांगी दस लाख की रंगदारी

एक माह पहले भी मिल चुकी है धमकी, दो आरोपी जा चुके हैं जेलअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। खांडसा मंडी के पास किराना स्टोर संचालक कारोबारी की दुकान के बाहर हवाई फायरिंग कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। एक महीने पहले भी इसी कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। इसमें से दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। माना जा रहा है कि फरार चल रहे तीसरे आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। सेक्टर-37 थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।पुलिस के अनुसार खांडसा मंडी के पास किराना स्टोर संचालक त्रिलोकचंद ने बताया कि वह सोमवार को अपनी दुकान के काउंटर पर बैठे ग्राहकों को सामान दे रहे थे। तभी एक बाइक यहां आकर रुकी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। दो युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था और तीसरे ने मफलर से चेहरा ढंका हुआ था। मफलर वाले आरोपी को स्टोर संचालक ने इंद्र के तौर पर पहचान लिया है। तभी इंद्र उतरकर दुकान के सामने आया और पिस्तौल निकाल धमकी दी कि 10 लाख रुपये मांगे थे जो तूने नहीं दिए। अब अगर 10 लाख नहीं दिए तो अंजाम भुगतना होगा और आरोपी ने हवाई फायर कर दिया। फिर तीनों आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इससे पहले 19 दिसंबर को भी दो युवक दुकान पर आए और बिहार दरभंगा के मूल निवासी इंद्र से कॉल पर बात कराई जिसने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मामले में 20 दिसंबर को सेक्टर-37 थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब सोमवार को हुई वारदात के बाबत भी सेक्टर-37 थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: खांडसा मंडी में कारोबारी की दुकान के सामने फायर कर मांगी दस लाख की रंगदारी #DemandedExtortionOfOneMillionByFiringInFrontOfBusinessman'sShopInKhandsaMandi #SubahSamachar