Mandi News: प्रदेश में जिहादी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग
एडीएम मदन कुमार के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापनसंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हिमाचल प्रदेश में कथित जिहादी गतिविधियों, लैंड जिहाद, लव जिहाद और नशे के प्रसार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। परिषद ने सोमवार को एडीएम मदन कुमार के माध्यम से राज्यपाल को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।विहिप के प्रांत सह प्रमुख घनश्याम ठाकुर ने कहा कि लोग अभी तक चंबा के मनोहर हत्याकांड को भूल नहीं पाए हैं। आरोप लगाया कि चंबा के सुराड़ा मोहल्ले में बड़ी संख्या में कुछ युवक बिना नंबर की गाड़ियों में हथियार लेकर घूमते रहे। स्थानीय लोगों को धमकाने तथा हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने की कोशिश की। सुंदरनगर में एक्स मुदाय विशेष के व्यक्ति की ओर से एक नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण का प्रयास किए जाने का मामला भी सामने आया है। विहिप ने चेतावनी दी कि यदि ऐसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाए, नहीं तो परिषद स्वयं कदम उठाने को बाध्य होगी। इस मौके पर विहिप मंडी इकाई के जिलाध्यक्ष हरदीप सिंह राजा, बजरंग दल के प्रांत संयोजक चंदन ठाकुर, धर्म प्रसार सह-प्रमुख शक्ति ठाकुर, सह गो सेवा प्रमुख हरमीत सिंह बिट्टू आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 12:45 IST
Mandi News: प्रदेश में जिहादी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग #DemandToStopJihadiActivitiesInTheState #SubahSamachar
