Roorkee News: उत्तम शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र शुरू कराने की मांग

सुल्तानपुर। गन्ना क्रय केंद्र शुरू कराने की मांग को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व गन्ना मंत्री से मिला। किसानों ने बताया कि वह गन्ना बाहुल्य क्षेत्र में रहते हैं। समय से गन्ने की बिक्री के लिए लक्सर शुगर मिले के अलावा उत्तम शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र शुरू होने जरूरी हैं।शनिवार को ऋषिपाल कश्यप के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य अंकित कश्यप, गुरविंदर सिंह, दीदार सिंह, कुलदीप सिंह, प्रगट सिंह, गुड्डू, विपिन यादव, अमरजीत सिंह, तिलकराम, अमनदीप सिंह और राजेंद्र सिंह ने पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। किसानों ने कहा कि लक्सर शुगर मिल के साथ-साथ उत्तम शुगर मिल के भी गन्ना क्रय केंद्र शुरू हो जाएंगे तो उनकी फसल समय पर कट सकती है। किसान भी समय पर अगली फसल बुवाई कर पाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: उत्तम शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र शुरू कराने की मांग #DemandToStartSugarcanePurchasingCenterOfUttamSugarMill #SubahSamachar