Rishikesh News: ऋषिकेश डिपो में ही मासिक पास बनाने की मांग

ऋषिकेश। भाजपा ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी की ओर से रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया। जिसमें ऋषिकेश रोडवेज डिपो में बसों के मासिक पास बनाने की सुविधा देने की मांग गई है। मनोज ध्यानी ने बताया कि ऋषिकेश के कई छात्र-छात्राएं देहरादून के इंस्टीट्यूट में कोर्स करने के लिए जाते हैं। कई लोग नौकरी के लिए जाते हैं। यह लोग रोडवेज की बसों से पूरे महीनेभर की यात्रा करते हैं। उन्होेंने बताया छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को रोडवेज बसों के पास बनाने के लिए देहरादून और हरिद्वार की दौड़ लगानी पड़ रही है जिससे पैसा और समय बरबाद हो रहा है। उन्होंने ऋषिकेश डिपो से मासिक पास जारी करने की व्यवस्था करने की मांग की है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: ऋषिकेश डिपो में ही मासिक पास बनाने की मांग #DemandToMakeMonthlyPassInRishikeshDepotItself #SubahSamachar