Haridwar News: स्कूलों की 20 तक छुट्टी घोषित करने की मांग
पथरी। अभिभावकों ने डीएम से ठंड व कोहरे को देखते हुए इंटर तक के स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक घोषित करने की मांग की है। सुभाष, अभिषेक, अनुज, सुशील, नसीम आदि अभिभावकों का कहना है कि कोहरे से दिन प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है। धूप भी नहीं निकल रही है। इससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है। जनहित में 20 जनवरी तक तक स्कूलों की छुट्टी घोषित करने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 17:14 IST
Haridwar News: स्कूलों की 20 तक छुट्टी घोषित करने की मांग #DemandToDeclareSchoolHolidaysTill20th #SubahSamachar
