Tehri News: स्वास्थ्य, शिक्षा और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की सुधार की मांग उठाई

डीएम ने अधिकारियों को बीडीसी बैठक में रखी गई मांगों के समाधान के दिए निर्देशथत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर ब्लॉक की बीडीसी बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने, आपदा से क्षतिग्रस्त सड़को और परिसंपत्तियों की मरम्मत करने की मांग प्रमुखता से उठाई। डीएम नितिका खंडेलवाल ने अधिकारियों को सदस्यों की ओर से उठाई गई समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। थत्यूड़ ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार की अध्यक्षता में हुई। जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण करने, ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश चमोली ने सीएचसी थत्यूड़ को उप जिला चिकित्सालय बनाने की मांग उठाई। ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल ने श्रीकोट में पशुधन अधिकारी की तैनाती करने, क्षेत्र पंचायत सदस्य गंभीर सिंह नेगी सकलाना क्षेत्र में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए गए रास्तों के निर्माण का भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग रखी। ग्राम प्रधान राजकुमारी ने विरोड गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने की मांग उठाई। ग्राम प्रधान मुकेश पंवार ने कैंपटी- थत्यूड़ अवशेष तीन किमी सड़क का निर्माण किए जाने, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीश कुमार ने हाल ही सड़कों पर पैचवर्क के माध्यम से भरे गए गड्ढों के उखड़ने का मामला अधिकारियों के समक्ष रखा। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख जय कृष्ण उनियाल, कनिष्ठ प्रमुख मंजू पंवार ने आपदा से बहे रगड़ गांव को जोड़ने वाला पुल और ट्राली को ठीक करने, आपदा से बैट, मथलाउ, डांगू गांव की क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुन: निर्माण करने की मांग उठाई। इस मौके पर डीडीओ मो़ असलम,वीडीओ अर्जुन सिंह, तहसीलदार बिरम सिंह, जिला पंचायत सदस्य सविता देवी, ममता रावत, कुलवीर रावत,प्रदीप कवि, सरस्वती रावत, मेनका सजवाण आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: स्वास्थ्य, शिक्षा और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की सुधार की मांग उठाई #DemandRaisedForImprovementOfHealth #EducationAndDamagedAssets #SubahSamachar