Noida News: डीआइओएस में तैनात दो बाबुओं के तबादले की मांग
डीआइओएस में तैनात दो बाबुओं के तबादले की मांगग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में लंबे समय से पदस्थ दो बाबुओं के तबादले की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश की महानिदेशक को पत्र भेजा है। पदाधिकारियों ने कामों में धांधली करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता में एसोसिएशन संरक्षक सतेंद्र चौहान, नरेश शिशौदिया, हितेश शिशौदिया, अमित शर्मा, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, राम चन्द राठी और नीरज शर्मा शामिल हैं। वहीं, डीआइओएस प्रभारी दीपा भाटी का कहना है कि कार्यालय में तैनात एक बाबू हाल ही में तबादला होकर गाजियाबाद से आए हैं। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 20:55 IST
Noida News: डीआइओएस में तैनात दो बाबुओं के तबादले की मांग #DemandForTransferOfTwoClerksPostedInDIOS #SubahSamachar
