ASI सुसाइड : परिजनों की मांग, एसआईटी से करवाई जाए मामले की जांच, पुलिस ने परिजनों से नहीं किया संपर्क
एएसआई संदीप सुसाइड केस की जांच एसआईटी से करवाई जाए। यह मांग संदीप के चचेरे भाई भूप सिंह लाठर ने की है।मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र सिंह सेपरिजन एसआईटी जांच कीमांग करेंगे। ओएसडी दीपावली के बाद जुलाना में परिजनों से मिलने आएंगे। 24 अक्तूबर को एएसआई संदीप लाठर की तेरहवीं होगी। अभी तक सदर पुलिस ने मामले की जांच के लिए परिजनों से कोई संपर्क नहीं किया है। उधर, मंथली प्रकरण की जांच डीएसपी गुलाब सिंह कर रहे हैं। शराब ठेकेदार प्रवीण बंसल के मोबाइल फोन की जांच पड़ताल की जा रही है। एएसआई संदीप के परिजनों ने बताया कि रविवार को दीपावली से एक दिन पहले भी उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह सहित आसपास के सैकड़ों लोग परिवार को सांत्वना देने उनके जुलाना स्थित आवास पर पहुंचे। एएसआई सुशील की अदालत में मंगलवार को होगी पेशी पूर्व एडीजीपी वाई पूरण कुमार के सुरक्षाकर्मी एवं हवलदार सुशील कुमार की मंथली केस में मंगलवार को पेशी होगी, क्योंकि उसे 7 अक्तूबर को अदालत में पेश कर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अभी तक आरोपी की जमानत नहीं हुई है। सुशील पर आरोप है कि उसने शराब ठेकेदार प्रवीण बंसल से ढाई लाख रुपये मंथली मांगी। मंगलवार को एएसआई संदीप ने कर ली थी आत्महत्या सात अक्तूबर को पूर्व एडीजीपी पूरण कुमार के गनर सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर भी थे। उन्होंने मंगलवार दोपहर लाढ़ौत स्थित मामा के खेत में जाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने कनपटी से सटाकर गोली मार ली थी। एक वीडियो व चार पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था। उसमें पूर्व एडीजीपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:39 IST
ASI सुसाइड : परिजनों की मांग, एसआईटी से करवाई जाए मामले की जांच, पुलिस ने परिजनों से नहीं किया संपर्क #CityStates #Rohtak #Haryana #AsiSuicideCase #AsiSandeep #SubahSamachar