Delhi News: रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणवी युवाओं की वापसी की मांग

जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वापसी और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील कीसंवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय युवाओं की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर सोमवार को जंतर-मंतर पर हरियाणा के दर्जनों परिवारों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी सुरक्षा को लेकर अपील की। परिजनों का आरोप है कि एजेंटों के झांसे में आए युवाओं को नौकरी का लालच देकर रूस भेजा गया, लेकिन वहां उन्हें जबरदस्ती युद्ध क्षेत्र में धकेल दिया गया। कई परिवारों ने बताया कि उनके बच्चे महीनों से लापता हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। प्रदर्शनकारी महिला रीमा ने बताया कि उनके बच्चे रोज मौत के मुंह में धकेले जा रहे हैं। सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे और उन्हें वापस लाए। प्रदर्शन में शामिल परिवारों ने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा, हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों युवा इस जाल में फंसे हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय से भी त्वरित कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणवी युवाओं की वापसी की मांग #DemandForReturnOfHaryanaYouthTrappedInRussia-UkraineWar #SubahSamachar