Noida News: अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट में मल्टीलेवल पार्किंग की मांग
ग्रेटर नोएडा। अल्फा काॅमर्शियल बेल्ट में गाड़ियों की बढ़ती संख्या से जाम के हालात बनने लगे हैं। ऐसे में स्थानीय सिविल सोसाइटी ने सीईओ ग्रेनो प्राधिकरण से यहां एक मल्टीलेवल पार्किंग बनाए जाने की मांग की है। एक प्रस्तावित डिजाइन भी इसके लिए प्राधिकरण को भेजा गया है जिससे लोगों को राहत दी जा सके।एक्टिव सिटीजन टीम के प्रतिनिधि आलोक सिंह ने बताया कि अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट शहर का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। यहां कई प्रमुख कार्यालय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित हैं। इसकी वजह से बड़़ी संख्या में वाहन यहां आते हैं। अधिकांश समय सड़क पर ही गाडि़यां खड़ी करनी होती हैंं। इससे जाम के हालात बनते हैं। कई बार वाहनों का चालान भी ट्रैफिक पुलिस कर देती है। हमारा प्रस्ताव है कि मेट्रो स्टेशन के पास चिह्नित कर जगह पर तत्काल मल्टीलेवल पार्किंग बने।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:49 IST
Noida News: अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट में मल्टीलेवल पार्किंग की मांग #DemandForMulti-levelParkingInAlphaCommercialBelt #SubahSamachar
