Meerut News: सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की मांग
सरधना। लोकप्रिय रोड पर निर्माणाधीन सड़क के दोनों ओर मिट्टी भराई और इंटरलॉकिंग टाइल्स नहीं लगाने पर स्थानीय लोग चिंतित हैं। इससे सड़क पर हादसों का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक और बस्ती के कुछ लोग तहसील पहुंचे और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की। रिहान मलिक ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण तो कराया जा रहा है लेकिन फुटपाथ का काम अधूरा है। उन्होंने कहा कि मिट्टी भराई और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए बिना सड़क का प्रयोग करना खतरनाक है। इसके अलावा बस्ती की ओर मंडी समिति द्वारा बनाई जा रही दीवार ने मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे बस्ती के लोगों का मंडी में आवागमन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाएगा। इस मौके पर मुनव्वर, जानो, प्रमोद, दीपक, दीपू, विकास, सचिन, राजेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:39 IST
Meerut News: सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की मांग #DemandForLayingInterlockingTilesOnBothSidesOfTheRoad #SubahSamachar
