Shahjahanpur News: आतंकी हमले के गुनहगारों को फांसी की सजा देने की मांग

शाहजहांपुर। राजधानी दिल्ली में हुए आतंकी हमले के गुनहगारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग हिंदू युवा वाहिनी ने की है। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि दिल्ली में हुए आतंकी विस्फोट ने पूरे देश को दहला दिया है। इस हमले में अनेक निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। एनआईए से इस मामले की जांच कराने, आतंकवादी घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाने, हमले में मारे गए नागरिकों के परिवार को आर्थिक सहायता व एक परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने, देशभर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त अभियान चलाए जाने की मांग की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, रवि गंगवार, अजीत सिंह, राजकमल वर्मा, नीरज वर्मा, भानुप्रताप वर्मा, केशव मिश्रा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: आतंकी हमले के गुनहगारों को फांसी की सजा देने की मांग #DemandForDeathPenaltyForThePerpetratorsOfTheTerroristAttack #SubahSamachar