Kaithal News: राजौंद-पूंडरी मार्ग पर गति अवरोधक बनाने की मांग

राजौंद। गांव फरियाबाद राजौंद-पूंडरी मार्ग पर गति अवरोधक बनाने की मांग लोगों लंबे समय से कर रहे हैं। मगर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है जिससे गांव के लोगों में रोष है। गांव फरियाबाद निवासी दिलबाग ढुल ऋषिपाल रमेश कुमार अशोक कुमार कृष्ण ने कहा कि यहां अक्सर हादसे होते हैं। गांव फरियाबाद टी प्वाइंट पर राजौंद-पूंडरी मार्ग के दोनों तरफ कोई भी गति अवरोधक नहीं है। यहां आवाजाही हमेशा ज्यादा रहती है। जिससे लोग कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि गांव को जाने वाली सड़क के दोनों तरफ गति अवरोधक बनाए जाएं तो दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: राजौंद-पूंडरी मार्ग पर गति अवरोधक बनाने की मांग #DemandForConstructionOfSpeedBreakersOnRajound-PundriRoad #SubahSamachar