Una News: खुरवाईं से नंगल सलांगडी तक सड़क बनाने की मांग

बंगाणा (ऊना)। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते खुरवाईं से नंगल सलांगडी वाया नाइयां दा चौक तक सड़क निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। सड़क के बनने से लोअर कुटलैहड़ की 15 से 16 पंचायतों को फायदा होगा। वहीं, सड़क के बनने से नंगल सलांगड़ी से बंगाणा की दूरी करीब 22 किलोमीटर कम होगी।नंगल सलांगड़ी से विकास रतन ने कुटलैहड़ विधायक देवेंद्र भुट्टो के समक्ष यह मामला उठाया है। उन्होंने बताया कि लोअर कुटलैहड़ की 15 से 16 पंचायत के ग्रामीणों को थानाकलां और बंगाणा आना जाना होता है। इन सभी पंचायतों के लोगों को बंगाणा जाने के लिए 40 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। जबकि नंगल सलांगड़ी वाया नाइयां दो चौक सड़क बनने से बंगाणा की दूरी मात्र 18 किलोमीटर रह जाएगी। साथ ही 40 मिनट की भी बचत होगी। करीब चार किलोमीटर सड़क बनने से जनता को लाभ मिलेगा।लोअर कुटलैहड़ से बंगाणा, थानाकलां, खुरवाईं और हमीरपुर तक ईंट, बजरी, रेत काफी मात्रा में गाड़ियां लेकर जाती हैं। सड़क के बन जाने से भाड़े में भी अंतर आएगा और विकास कार्यों में सुगमता होगी। संझोट, नंगल सलांगडी, चलोला, धमांदरी, डठवाड़ा, बड़साला, घंडावल, त्यूड़ी, बदोली, धुसाड़ा, पल्लियां, पनोह तक की लगभग 15 हजार आबादी को सड़क से लाभ होगा। धार्मिक दृष्टि से भी सड़क लाभदायक सिद्ध होगा। श्रद्धालुओं को बाबा बालक नाथ मंदिर जाने में भी दूरी कम होगी और सफर कम होगा। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र भुट्टो का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। जल्द ही इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलकर लोगों की सुविधा को लेकर बातचीत की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una news



Una News: खुरवाईं से नंगल सलांगडी तक सड़क बनाने की मांग #UnaNews #SubahSamachar