UK News: प्रदीप, बसंती और प्रकाश की मौत की सीबीआई जांच की मांग, विभिन्न संगठनों ने दिया धरना
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील क्षेत्र के तीन लोगों की मौत के मामले का खुलासा न होने से नाराज संगठनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया। लोगों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर तीनों मामलों की सीबीआई जांच की मांग की। कहा कि पुलिस और एसआईटी अब तक किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में अब इन पर भरोसा नहीं रहा। शुक्रवार को मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोग और मृतकों के परिजन कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। समिति के संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि पातों निवासी प्रदीप दरियाल की कार करीब दो महीने पूर्व बलुवाकोट के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुई। कई दिन बाद उसका शव संदिग्ध हालात में घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर मिला। बोरागांव निवासी बसंती देवी का एक महीने पहले घर के आंगन में संदिग्ध हालात में शव मिला। मुनस्यारी के प्रकाश बिष्ट का शव 20 दिन पूर्व चंडाक के जंगल में मिला। साफ है कि तीनों की हत्या की गई है। लोगों की मांग पर तीनों मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया लेकिन अब तक एक मामले का भी खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मामलों की सीबीआई जांच के आदेश जारी नहीं हुए तो जिला मुख्यालय में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। धरना देने वालों में मृतक प्रदीप के पिता ललित सिंह दरियाल, मृतका बसंती देवी के पति त्रिलोक शाही, मृतक प्रकाश बिष्ट के भाई डिगर सिंह बिष्ट, रं कल्याण संस्था के अध्यक्ष मान सिंह गर्ब्याल, जोहार सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष भोपाल सिंह बर्फाल, बृजेश मेहता, डॉ. जेएस नबियाल, कुंदन सिंह शाही, हिमालय सिंह दरियाल, केदार सिंह नबियाल, हरीश दरियाल, नरेंद्र ढकरियाल सहित कई लोग शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:29 IST
UK News: प्रदीप, बसंती और प्रकाश की मौत की सीबीआई जांच की मांग, विभिन्न संगठनों ने दिया धरना #CityStates #Pithoragarh #PithoragarhProtestNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
