पूरण कुमार मामले में सीबीआई जांच की मांग, जनता के मुद्दों पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे : हुड्डा
चंडीगढ़। कांग्रेस ने दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार आत्महत्या मामले में सरकार से सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, वोट चोरी, पार्टी में अनुशासन, प्रदूषण, किसान और कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर ली है। यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़, सेक्टर-7 स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता में दी। हुड्डा ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई देते हुए भी एक प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रदेश में पुलिस अधिकारियों को भी आत्महत्या करने जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं यानी जनता ही नहीं बल्कि पुलिस की नजर में भी सरकार और कानून व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है और ये सरकार मानने को तैयार नहीं है।कांग्रेस विधायक दल की ओर से पास प्रस्ताव में मंडियों में बिक रही धान, बाजरा, मूंग और कपास का जिक्र किया गया। सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने और बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का जिक्र किया गया है। ज्यादा बारिश की वजह से लाखों एकड़ जमीन प्रभावित हुई और खड़ी फसल बर्बाद हो गई।कांग्रेस की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि किस तरह भाजपा ने चुनाव में जनता के साथ धोखा किया। लाखों लोगों के रातोंरात बीपीएल कार्ड बनाए गए और अब चुनाव के बाद उन लोगों के कार्ड काटे जा रहे हैं। यह भी एक किस्म की वोट चोरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 20:12 IST
पूरण कुमार मामले में सीबीआई जांच की मांग, जनता के मुद्दों पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे : हुड्डा #Hooda #Memorandum #Governor #PublicIssues #SubahSamachar
