Dehradun News: चिल्लरखाल-लालढांग रामनगर सड़क निर्माण को स्वीकृति देने की मांग

- कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव को भेजा पत्रअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह ने केंद्र सरकार से चिल्लरखाल-लालढांग रामनगर सड़क निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को इस संबंध पत्र भेजा है। शाह ने कहा, यह सड़क गढ़वाल व कुमाऊं मंडल को जोड़ती है। पिछले कई वर्षों से दोनों मंडलों के लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। सड़क निर्माण से देहरादून वाया कोटद्वार से रामनगर तक लगभग 100 किमी. की दूरी कम होने के कारण समय की बचत होगी। साथ ही उत्तराखंड के लोगों पर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर लगने वाला टैक्स का बोझ नहीं पड़ेगा। सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से 250 पेड़ काटने की अनुमति मांगी गई है, लेकिन मंत्रालय ने इसकी अनुमति नहीं दी है। उन्होंने केंद्रीय वन मंत्री से आग्रह किया है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के शहीदों की राज्य के विकास के लिए की गई कुर्बानी का सम्मान करते हुए राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर चिल्लरखाल-लालढांग-रामनगर सड़क निर्माण की स्वीकृति दी जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: चिल्लरखाल-लालढांग रामनगर सड़क निर्माण को स्वीकृति देने की मांग #DemandForApprovalOfChillarkhal-LaldhangRamnagarRoadConstruction #SubahSamachar