Baghpat News: कैराना में सूदखोरों के मकड़जाल पर कार्रवाई की मांग
-विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने एसपी से की शिकायत-बिना लाइसेंस चल रहे तीन ऑफिस, कर्जदारों से मारपीट और धमकी देने के आरोपसंवाद न्यूज एजेंसीकैराना। नगर में बिना किसी वैध लाइसेंस के सूदखोर पिछले दो साल से अलग-अलग ऑफिस खोलकर 10 से 20 प्रतिशत तक की मनमानी ब्याज दर पर कर्ज दे रहे हैं और समय पर भुगतान न होने पर कर्जदारों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मामले में विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू रक्षा संगठन के हापुड़ जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान ने एक्स के माध्यम से एसपी को शिकायत की है। बताया है कि हरियाणा निवासी कुछ व्यक्तियों ने पिछले लगभग दो वर्षों से कैराना में तीन अलग-अलग ऑफिस खोल रखे हैं। इन ऑफिसों से बिना किसी वैध फाइनेंस लाइसेंस के लोगों को 10 से 20 प्रतिशत मासिक ब्याज पर कर्ज दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि कर्ज चुकाने में देरी होने पर कर्जदारों को इन ऑफिसों में बुलाया जाता है, जहां उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की जाती है तथा धमकियां भी दी जाती हैं। सूदखोरों से कर्जदारों में भय का माहौल बना हुआ है, क्योंकि अधिकतर कर्जदार गरीब, मजदूर तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एक्स पर शामली पुलिस की ओर से सीओ कैराना को जांच सौंपे जाने की जानकारी दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:48 IST
Baghpat News: कैराना में सूदखोरों के मकड़जाल पर कार्रवाई की मांग #Borrowers #Separate #Hindu #Defense #Organization #SP #License #Office #SubahSamachar
