Bareilly: नाथ कॉरिडोर का काम रुकवाने वालों पर कार्रवाई की मांग, अलखनाथ मंदिर समिति ने डीएम को दिया ज्ञापन
बरेली में तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़ा से संबद्ध अलखनाथ मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अलखनाथ मंदिर में चल रहे नाथ कॉरिडोर के कार्य को दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा रुकवाने का आरोप लगाकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। समिति के अध्यक्ष कालू गिरि की ओर से सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार खेत नंबर 735, 736/944 पर पर्यटन विभाग प्रसाद, फूल की दुकान, शौचालय निर्माण करा रहा है। कुछ दूसरे समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने संबंधित भूमि खरीदने की बात कही है, जबकि खसरे में बाबा अलखनाथ का नाम दर्ज है। जमीन किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि धार्मिक स्थल है। उन्होंने दस्तावेजों की जांच कराकर अवैध तरीके से भूमि हड़पने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अलखनाथ मंदिर परिसर में होने हैं ये काम नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत नाथ मंदिरों को संवारने का काम किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के मुताबिक इस परियोजना के तहत अलखनाथ मंदिर परिसर में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए जाएंगे। यहां एक पार्किंग क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके साथ ही ओपन थियेटर, परिसर में फूल व प्रसाद के लिए नई दुकानें, एक बड़ा बहुउद्देशीय हॉल और वैदिक लाइब्रेरी बनाने के साथ ही प्रवेश द्वार भी आकर्षक बनाया जाएगा। अलखनाथ मंदिर का इतिहास आनंद अखाड़ा के अलखिया बाबा ने इस स्थान पर कठोर तप किया था। शिवभक्तों के लिए अलख जगाई थी। उन्हीं के नाम से जोड़कर इस मंदिर का नाम अलखनाथ पड़ा। तमाम साधु-संतों और अन्य लोगों ने बाबा अलखनाथ की इस तपस्थली में शरण ली थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:55 IST
Bareilly: नाथ कॉरिडोर का काम रुकवाने वालों पर कार्रवाई की मांग, अलखनाथ मंदिर समिति ने डीएम को दिया ज्ञापन #CityStates #Bareilly #NathCorridor #AlakhnathMandirBareilly #LandDispute #SubahSamachar
