Amroha News: गैस छोड़ने वाली जिम्मेदार फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हसनपुर (अमरोहा)। गजरौला की फैक्टरी द्वारा जहरीली गैस छोड़े जाने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए रालोद के क्षेत्रीय महासचिव मुजाहिद चौधरी ने कहा कि जनता के जीवन के साथ- साथ पशु पक्षियों,पेड़ पौधों का भी जीवन खतरे में है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे मुजाहिद चौधरी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित केंद्रीय एवं प्रांतीय मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में जिम्मेदार फैक्टरी पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन फैक्ट्रियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह इन सभी इकाइयों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: गैस छोड़ने वाली जिम्मेदार फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग #DemandForActionAgainstTheFactoryResponsibleForReleasingTheGas #SubahSamachar