UP: छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध...अभाविप के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन साैंप की ये मांग

बाराबंकी के रामस्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। पदाधिकारियों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि मानक विहीन तथा बिना नवीनीकरण के चल रहे रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विलंब शुल्क के नाम पर छात्रों से वसूली का विरोध करने वाले अभाविप के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में 30 से अधिक छात्र घायल हुए। विश्वविद्यालय के नाम पर संचालकों ने काफी जमीन पर कब्जा किया है। ज्ञापन में मांग की कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करके कार्रवाई की जाए। रामस्वरूप विश्व विद्यालय की जांच कराई जाए। इस मौके पर आकाश चौहान, प्रखर सक्सेना, आयुष सक्सेना, गौरव प्रताप, निभय यादव, अभिषेक सिंह, पंकज कुमार मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध...अभाविप के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन साैंप की ये मांग #CityStates #Mainpuri #Agra #Abvp #UpPolice #SubahSamachar