Bareilly News: एसी श्रेणियों में टिकट की मांग घटी, विशेष ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली

बरेली। तापमान में गिरावट आने के बाद ट्रेनों में एसी श्रेणियों के टिकटों की मांग कुछ कम हुई है। रविवार को रेलवे ने बरेली होते हुए गुजरने वाली आठ विशेष गाड़ियों की सूची जारी की है। इन गाड़ियों की एसी श्रेणी में सैकड़ों की संख्या में सीटें खाली हैं। यह गाड़ियां अगले 10 दिन में बरेली होकर गुजरेंगी। हालांकि, नियमित गाड़ियों पर दबाव अभी भी कम नहीं हुआ है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी की एसी तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 428 सीटें खाली हैं। 13 नवंबर को लालकुआं से चलने वाली 05060 लालकुआं-कोलकाता विशेष गाड़ी में एसी तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 180 और 17 नवंबर को 424 सीटें उपलब्ध हैं। 13 नवंबर को मऊ से चलने वाली 05301 मऊ-अंबाला विशेष गाड़ी की एसी द्वितीय श्रेणी में 100, तृतीय श्रेणी में 296 और तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 95 सीटें खाली हैं। 19 नवंबर को बढ़नी से चलने वाली 05005 बढ़नी-अमृतसर विशेष गाड़ी में स्लीपर श्रेणी में 255 और 15 नवंबर को गोरखपुर से चलने वाली 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी में एसी तृतीय श्रेणी में 346 व स्लीपर में 270 सीटें खाली हैं। 14 नवंबर को सीतामढ़ी से चलने वाली 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली विशेष गाड़ी में एसी तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 235 व गोरखपुर से चलने वाली 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष गाड़ी में 113 सीटें खाली हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: एसी श्रेणियों में टिकट की मांग घटी, विशेष ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली #DemandForACClassTicketsPlummets #HundredsOfSeatsVacantInSpecialTrains #SubahSamachar