Demand in Delhi : जोशीमठ मामले में प्रधानमंत्री से एक हजार करोड़ के पैकेज की मांग, PCI में हुई बैठक

राजधानी में रह रहे उत्तराखंड के लोगों ने जोशीमठ मामले में प्रधानमंत्री से एक हजार करोड़ के पैकेज की मांग की है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में बुधवार को आयोजित गोष्ठी में जोशीमठ की दुखद स्थिति पर लोगों की सहायता के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया। उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने प्रस्ताव रखा। संगोष्ठी में मशहूर भूगर्भ शास्त्री, किशोर अंबानी, डॉक्टर बलबीर धरवाण और एनएचपीसी के पूर्व महाप्रबंधक दिनेश त्रिपाठी ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने इस त्रासदी को मानव जनित बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के संतुलित विकास की योजना बनने के बजाए वहां डैम बनाए गए है। वहां पर बनाई गई बिजली की योजनाओं के कारण लोगों का जान माल आज खतरे में पड़ गया है। धीरेंद्र प्रताप और हरिपाल रावत ने पिछले 50 सालों में वहां की योजनाओं को लेकर भू वैज्ञानिकों की चिंता को उचित बताते हुए कहा कि योजनाओं का इमानदारी से क्रियान्वयन नहीं किया गया, जिसका खामियाजा अब जोशीमठ के लोग भुगत रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 03:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Demand in Delhi : जोशीमठ मामले में प्रधानमंत्री से एक हजार करोड़ के पैकेज की मांग, PCI में हुई बैठक #CityStates #Delhi #JoshimathCrisis #SubahSamachar