Meerut News: महादेव गांव में राजकीय महाविद्यालय की मांग तेज, शासन को भेजा प्रस्ताव
मुख्य सचेतक अश्विनी त्यागी की मांग पर प्रशासन ने बढ़ाया प्रस्तावसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। तहसील के गांव महादेव के छात्र-छात्राओं के लिए एक सकारात्मक पहल सामने आई है। लंबे समय से राजकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई जा रही आवाज अब शासन स्तर तक पहुंच गई है। भाजपा के विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र भेजकर ग्राम महादेव में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा का कोई भी सरकारी संस्थान नहीं है। इससे गांव व आसपास के निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों को दूरदराज के कॉलेजों में जाना पड़ता है। इससे न केवल पढ़ाई बाधित होती है, बल्कि यात्रा के दौरान असुरक्षा और असुविधा भी झेलनी पड़ती है। एमएलसी ने पत्र में बताया कि गांव महादेव में ग्राम सभा की पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। इस पर कॉलेज का निर्माण संभव है। उन्होंने इस प्रस्ताव को जनहित और शिक्षा हित में बताते हुए शासन से शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर एसडीएम सरधना के माध्यम से गांव महादेव में न्यूनतम एक हेक्टेयर भूमि चिह्नित कराए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा कि भूमि की स्थिति स्पष्ट होते ही प्रस्ताव को शासन एवं निदेशालय को भेजा जाएगा। प्रशासन ने अश्विनी त्यागी के पत्र को भी अपनी संस्तुति के साथ संलग्न करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। एमएलसी अश्विनी त्यागी ने कहा कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र के उन बच्चों तक उच्च शिक्षा की पहुंच बनाना है जो संसाधनों के अभाव में पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को मजबूर होते हैं। सरकार से आग्रह है कि प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 18:20 IST
Meerut News: महादेव गांव में राजकीय महाविद्यालय की मांग तेज, शासन को भेजा प्रस्ताव #DemandForAGovernmentCollegeInMahadevVillageIntensifies #ProposalSentToTheGovernment #SubahSamachar