नवंबर में दिल्ली की हवा इस बार बेहतर : डीपीसीसी

नवंबर में दिल्ली की हवा इस बार बेहतर : डीपीसीसी नई दिल्ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने बताया कि इस नवंबर में दिल्ली की हवा पिछले साल की तुलना में ज्यादातर दिनों में बेहतर रही है। सरकारी विभागों की एकजुट मेहनत से प्रदूषण पर काबू पाया जा रहा है। डीपीसीसी के अधिकारी ने बताया कि पिछले सात दिनों में छह दिन हवा की गुणवत्ता 2024 से अच्छी दर्ज की गई। अभी तक ग्रेप-3 लागू करने की जरूरत नहीं पड़ी, जबकि पिछले साल 13 नवंबर को यह कदम उठाना पड़ा था। सड़कें साफ करने के लिए मशीनों और पानी का छिड़काव बढ़ाया गया है। सौ से ज्यादा मशीनें काम कर रही हैं। गड्ढे भरवाए जा रहे हैं, कचरा साफ हो रहे हैं और एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल हो रहा है। पुराने वाहनों की सख्त जांच की जा रही है। मोहल्लों में लकड़ी-कचरा जलाने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। समिति का लक्ष्य है कि सभी विभाग और दिल्लीवासी मिलकर ग्रेप-3 और ग्रेप-4 से बचें। सक्रिय कार्रवाई और जन भागीदारी से इस बार प्रदूषण को और कम रखने की पूरी कोशिश जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नवंबर में दिल्ली की हवा इस बार बेहतर : डीपीसीसी #Delhi'sAirQualityIsBetterThisNovember:DPCC #SubahSamachar