Weather Update: दिल्ली में 12 साल बाद चली सबसे लंबी शीत लहर, गुरुवार रात से बारिश के आसार; बढ़ेगी ठंड

दिल्ली में 12 साल बाद सबसे लंबी शीत लहर रही है। इस साल जनवरी में आठ दिन ऐसे रहे हैं जब तापमान चार डिग्री से काफी कम रहा है। बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह शीत लहर का आठवां दिन था। इससे पहले पांच से नौ जनवरी तक न्यूनतम तापमान चार डिग्री से कम और 16 से 18 जनवरी तक तापमान तीन डिग्री से कम दर्ज हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: दिल्ली में 12 साल बाद चली सबसे लंबी शीत लहर, गुरुवार रात से बारिश के आसार; बढ़ेगी ठंड #CityStates #DelhiNcr #DelhiWeatherForecast #DelhiTemperature #Fog #ColdWave #RainInDelhi #Imd #Lci1 #SubahSamachar