Delhi : विकास मार्ग अब पूरी तरह हुआ सिग्नल फ्री, आउटर रिंग रोड पर मिलीं खामियां... तुरंत समाधान के आदेश

यमुनापार को नई दिल्ली से जोड़ने वाला विकास मार्ग अब पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो गया है। इससे विकास मार्ग से होकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।दरअसल, ट्रैफिक पुलिस की ओर से लक्ष्मी नगर के पास रेड लाइट को भी बंद कर दिया गया है। इससे पहले लक्ष्मी नगर से लेकर कड़कड़ी मोड़ तक इस मार्ग पर तीन रेड लाइट को फ्री किया गया था, लेकिन लक्ष्मी नगर मेट्रो के पास वाले रेड लाइट को भी बंद करने के बाद अब इस मार्ग पर चार रेड लाइट बंद हो गई है। हालांकि, जिन वाहनों को मंडावली की तरफ जाना है, उनके लिए रास्ता दिया गया है। वर्तमान में वहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है, ताकि व्यस्त समय में वहां पर जाम की स्थिति न बने। ट्रैफिक पुलिस केअधिकारी ने बताया कि आईटीओ की तरफ से आने वाला वाहन यदि मंडावली की तरफ जाना चाहता है, तो उसके लिए रास्ता दिया गया है। इससे पहले रेड लाइट पर मंडावली से आने वाले वाहन भी गलत तरीके से सड़क पार करते थे, जिससे जाम की स्थिति बन जाती थी। खास कर व्यस्त समय में वाहन जाम में फंसे रहते थे। अब नई व्यवस्था के तहत वाहन गलत तरीके से सड़क पार नहीं कर सकेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन वाहनों को मंडावली की तरफ जाना है वह सड़क की दाईं ओरदो लेन पर रहेंगे। वहीं जिन वाहनोंको निर्माण विहार की तरफ जाना है वह सड़क की बाईं ओर दो लेन में चलेंगे। ट्रैैफिक पुलिस ने लगाया साइन बोर्ड इस मार्ग को सिग्नल फ्री किए हुए कुछ ही दिन हुए हैं, तो अधिकतर वाहन चालकों को इस मार्ग पर सिग्नल फ्री होने की कोई जानकारी नहीं है। उन्हें गाइड करने के लिए लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के कुछ ही दूरी पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक साइन बोर्ड भी लगाया गया है, जिस पर लिखा है कि लक्ष्मी नगर से कड़कड़ी मोड़ की तरफ जाने वाला ट्रैफिक बाए साइड की दो लेन में रहे। यह दो लेन सिग्नल फ्री है। वहीं, मदर डेयरी की तरफ जाने के लिए दाहिने तरफ की दो लेन में रहे। पुलिस की ओर से मार्ग अवरुद्ध न करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : विकास मार्ग अब पूरी तरह हुआ सिग्नल फ्री, आउटर रिंग रोड पर मिलीं खामियां... तुरंत समाधान के आदेश #CityStates #DelhiNcr #Delhi #VikasMarg #SignalFree #SubahSamachar