Meerut News: दिल्ली विवि के प्रो. मधुसूदन ने किया सुभारती के शोध पीठ का दौरा

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में मंगलवार को शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा वंदे मातरम विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मक लेखन कौशल को बढ़ावा देना था। शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने राष्ट्रभक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में कशिश जेपीएससीपी कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम. मधुसूदन ने विश्वविद्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद शोध पीठ का दौरा किया। शोध पीठ की संयोजिका प्रो. डॉ. मोनिका मेहरोत्रा ने उन्हें शोध पीठ की अकादमिक गतिविधियों और उद्देश्यों से अवगत कराया। डॉ. मधुसूदन ने शोध पीठ के पुस्तकालय का अवलोकन किया और वहां संग्रहित पुस्तकों की सराहना की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों से संबंधित पुस्तकों को उपहार स्वरूप भेंट करने की परंपरा को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर डॉ. सुधीर त्यागी, संकायाध्यक्ष, संकाय कला एवं सामाजिक विज्ञान के साथ भी सार्थक संवाद हुआ। दौरे के दौरान डॉ. दुर्वेश, डॉ. सपना, डॉ. अल्पना, डॉ. जावेद, डॉ. भावना सहित अन्य शिक्षक एवं शोधकर्ता भी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दिल्ली विवि के प्रो. मधुसूदन ने किया सुभारती के शोध पीठ का दौरा #DelhiUniversity'sProf.MadhusudanVisitedSubharti'sResearchCentre. #SubahSamachar