Delhi: यूनेस्को बैठक के चलते लाल किला क्षेत्र में आज से यातायात प्रभावित, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

लाल किले में 8 से 13 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 20वें सत्र अमूर्त सांस्कृतिक विरासत पर अंतर-सरकारी समिति के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के चलते रोजाना सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक लाल किले और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध और कई महत्वपूर्ण मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेंगे। ऐतिहासिक लाल किले में विश्व संस्कृति की सबसे महत्वपूर्ण बैठकों में से एक अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक बैठक का आयोजन हो रहा है, जिसकी शुरुआत आज से ही हो गई है। बता दें कि भारत सरकार पहली बार यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत समिति (आईसीएच) के 20वें सत्र की मेजबानी कर रही है। यह महत्वपूर्ण वैश्विक सम्मेलन 8 से 13 दिसंबर 2025 तक नई दिल्ली स्थित लाल किले में आज से आयोजित हुआ है। इसमें दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वाहन चालकों से अपील : ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे इन व्यस्त मार्गों से बचें, वैकल्पिक रूट अपनाएं और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के दिशा-निर्देशों का पालन करें। वहीं पुलिस के अनुसार सुरक्षा कारणों से जरूरत पड़ने पर चांटा रेल चौक, टी-प्वाइंट सुभाष मार्ग, शांति वन चौक, जीपीओ चौक, दिल्ली गेट और हनुमान मंदिर क्रॉसिंग से रूट डायवर्ट किए जा सकते हैं। वहीं, पैदल यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश देते हुए बताया, कि पैदल यात्री केवल निर्धारित फुटपाथ और क्रॉसिंग का ही उपयोग करें तथा ऑन-ग्राउंड ट्रैफिक स्टाफ के निर्देश मानें। लाल किले और चांदनी चौक आने वाले आगंतुक सिर्फ निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही गाड़ी खड़ी कर सकेंगे।इन पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें परेड ग्राउंड पार्किंग, नेताजी सुभाष मार्ग एएसआई पार्किंग, लाल किला दंगल मैदान, एसपीएम मार्ग ओमैक्स मॉल पार्किंग चर्च मिशन रोड पार्किंग इन मार्गों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा नेताजी सुभाष मार्ग निशाद राज मार्ग रिंग रोड (राजघाट से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक) एसपीएम मार्ग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 02:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: यूनेस्को बैठक के चलते लाल किला क्षेत्र में आज से यातायात प्रभावित, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #UnescoMeeting #TrafficAdvisoryDelhi #SubahSamachar