Delhi NCR News: दिल्ली करेगा 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों की मेजबानी, 30 से होगी प्रतियोगिता
-शिक्षा निदेशालय और दिल्ली सरकार की ओर से की जा रही मेजबानी संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली।राजधानी दिल्ली एक बार फिर स्कूली खेल प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच बनने जा रही है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेल 2025-26 का आयोजन 30 जनवरी से 3 फरवरी तक त्यागराज स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता की मेजबानी शिक्षा निदेशालय और दिल्ली सरकार की ओर से की जा रही है।राष्ट्रीय स्कूल खेलों में जूडो, बैडमिंटन, बेसबॉल, टेनिस, थांग-ता, रग्बी और कुश्ती (फ्री स्टाइल) जैसी खेल विधाओं को शामिल किया है। इन प्रतियोगिताओं में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। देश के विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और शैक्षणिक बोर्डों से हजारों खिलाड़ी, कोच और अधिकारी दिल्ली पहुंचेंगे।प्रतियोगिता से एक दिन पहले 29 जनवरी को टीमों की रिपोर्टिंग, पंजीकरण और पात्रता जांच की जाएगी। इसी दिन खिलाड़ियों के लिए अभ्यास सत्र, तकनीकी अधिकारियों की बैठक और ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 30 जनवरी को उद्घाटन समारोह के साथ प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 3 फरवरी को फाइनल मुकाबलों और पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।शिक्षा निदेशालय स्कूल खेल अधिकारी एस सुनील ने बताया कि खिलाड़ियों के आवास, परिवहन और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। त्यागराज स्टेडियम परिसर में ही मेस सुविधा उपलब्ध रहेगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा, आयु सत्यापन और एंटी-डोपिंग नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इन राष्ट्रीय स्कूल खेलों का मुख्य उद्देश्य स्कूली स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना, छिपी प्रतिभाओं को पहचानना और अनुशासन व खेल भावना को मजबूत करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 16:38 IST
Delhi NCR News: दिल्ली करेगा 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों की मेजबानी, 30 से होगी प्रतियोगिता #DelhiToHost69thNationalSchoolGames #CompetitionToBeginOn30th #SubahSamachar
