दिल्ली आतंकी धमाका: कार की पिछले सीट पर था विस्फोटक...9 की रात से 10 नवंबर तक उमर ने किया ये काम; नए खुलासे

फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा होने पर सुरक्षा एजेंसियों की जब दबिश बढ़ी तो दिल्ली में बम धमाका करने वाला उमर नबी छटपटाने लगा था। वह बचने के लिए और अपने खौफनाक मंसूबों को पूरा करने के लिए इधर-उधर भागता रहा। जांच में सामने आया है कि उमर फिरोजपुर और मेवात की तरफ भागा। वह नूंह की ओर से हलीलपुर से पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चढ़ा था। वह नौ नवंबर की रात से 10 नवंबर की सुबह तक भागता रहा। इसके बाद वह फिरोजपुर की ओर चला गया। यहां एक घंटे गायब रहा फिर वापस लौटा। ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से वापस फरीदाबाद आ रहा था। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर इसने हलीलपुर टोल के पास कार साइड में लगाई और कार में 3:15 घंटे सोया था। इसके बाद ये नूंह की तरफ से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से फरीदाबाद की ओर उतरा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली आतंकी धमाका: कार की पिछले सीट पर था विस्फोटक...9 की रात से 10 नवंबर तक उमर ने किया ये काम; नए खुलासे #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiCarBlast #DelhiBlastCase #TerroristAttack #DelhiTerrorAttack #SubahSamachar