Delhi Blast: पुलवामा में उमर का घर ध्वस्त, धमाके से दहलाई थी दिल्ली... ग्रामीणों ने खोले चौंकाने वाले राज
लाल किला विस्फोट को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी का जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में घर ध्वस्त कर दिया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि उमर गुमसुम रहता था। वह जरूरत पर ही घर से बाहर निकलता था। कई लोग तो उसका नाम तक नहीं जानते हैं। अमर उजाला की टीम ने उमर के कोइल गांव में जाकर वहां के हालात जाने। कोइल के छोटे बाजार में पहले तो मीडिया से बात करने से लोग कतराते रहे। फोटो या वीडियो न लेने का आश्वासन देने के बाद कुछ लोग बात करने के लिए माने। एक किराना दुकानदार मोहम्मद शफी से डॉ. उमर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उसे बचपन से देखते आया हूं। जिस तरह से लड़के बाजार में घूमते हैं वैसे उसे कभी घूमते नहीं देखा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 05:05 IST
Delhi Blast: पुलवामा में उमर का घर ध्वस्त, धमाके से दहलाई थी दिल्ली... ग्रामीणों ने खोले चौंकाने वाले राज #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiTerrorBlast #DelhiBlast #UmarNabi #SubahSamachar
