Delhi: चिड़ियाघर में रॉक पाइथन की मौत... जांच जारी, अधिकारी का दावा- कुप्रबंधन के चलते गई जान

राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) के अधिकारियों ने बताया कि उद्यान में इलाज के दौरान एक पांच वर्षीय रॉक पाइथन की मौत हो गई। साथ ही चिड़ियाघर के सरीसृप संग्रह में अब सात अजगर बचे हैं। अधिकारी ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम और प्रयोगशाला निदान के बाद ही पता चलेगा। चिड़ियाघर के निदेशक संजीत सिंह ने बताया कि रॉक पाइथन बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। अधिकारी ने दावा किया कि 10 फीट से ज्यादा लंबे अजगर की मौत कथित तौर पर सरीसृप गृह के अंदर सर्दियों की व्यवस्था के कुप्रबंधन के कारण हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: चिड़ियाघर में रॉक पाइथन की मौत... जांच जारी, अधिकारी का दावा- कुप्रबंधन के चलते गई जान #CityStates #DelhiNcr #Delhi #ZooInDelhi #SubahSamachar