Noida News: जहरीली आबोहवा से परेशान दिल्लीवासी कर रहे पहाड़ों का रुख

-पिछले हफ्ते से यात्रियों की संख्या में करीब 20 फीसदी की हुई बढ़ोतरी -मनाली, मसूरी, नैनीताल व शिमला जैसे हिल स्टेशनों की सर्वाधिक बुकिंग-टूर ऑपरेटरों बोले, फ्रेश एयर ब्रेक लेने को परिवार समेत निकल रहे लोग सिमरननई दिल्ली। दिल्ली वाले प्रदूषण की मार हर साल झेलते है। इससे राहत पाने के लिए इस समय पहाड़ों की वादियां उनका पसंदीदा स्पॉट बन गया है। वहां के ऊंचे पहाड़ों पर चलती ताजा हवाएं दिल्ली की दमघोंटू हवा को भुला देती हैं। राजधानी में प्रदूषण के साथ मुफ्त में आने वाला गाड़ियों का शोर भी वहां की ऊंची चोटियों तक नहीं पहुंचता। ऐसे में दिल्ली के प्रदूषण और यहां की चहल-पहल से दूर, राहत की सांस और सुकून का माहौल पाने के लिए लोग पहाड़ों की ओर रवाना हो रहे हैं। इसमें मनाली, मसूरी, नैनीताल और शिमला जैसे हिल स्टेशन, दिल्लीवालों की पहली पसंद बन रहे हैं।ट्रांसपोर्ट कंपनियों के अनुसार, पिछले हफ्ते से दिल्ली से हिल स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में करीब 20-25 फीसदी का इजाफा हुआ। लोग कुछ दिन के फ्रेश एयर ब्रेक लेने के लिए परिवार समेत निकल रहे हैं। उन्होंने कई यात्रियों ने एडवांस में ही ट्रिप बुकिंग कर ली थी और कई बुकिंग वेटिंग में चल रही हैं। कई लोग दिल्ली की स्थित देखकर वापसी की ट्रिप को आगे बढ़ा रहे हैं। दूसरी ओर, विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ी है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसी परिस्थिति में हिल स्टेशनों का रुख करना स्वाभाविक है, हालांकि बदलते मौसम को देखते हुए सावधानी भी बरतें।-----------कीमत और उपलब्धता की मारा-मारीइस समय दिल्ली से मनाली, मसूरी, नैनीताल और शिमला जाने वाली ट्रेनों का अकाल पड़ा हुआ है। कई ट्रेनों की सेवाएं बंद हैं तो जो ट्रेनें चल भी रही है उनमें उपलब्धता की भारी कमी है। ट्रेन से मनाली जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ की सभी ट्रेनें फुल और वेटिंग पर चल रही है। यही हाल मसूरी जाने के लिए देहरादून और नैनीताल जाने के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन का भी है। वहीं, शिमला जाने वाली सभी ट्रेनों में से 4 से 5 में सीट उपलब्ध है, बाकी सभी का वहीं हाल है। हालांकि, रोजाना चलने वाली बसों में सीटें उपलब्ध हैं। इसके लिए भी कुछ दिन पहले बुकिंग करना जरूरी है।-----------दिल्ली से हिल स्टेशनों पर जाने वाली बसों का किरायास्थान- न्यूनतम-अधिकतम (किराया रुपये में)मनाली - 399---2,499मसूरी - 399---4,950नैनीताल - 523---2,000शिमला - 472---5,076

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जहरीली आबोहवा से परेशान दिल्लीवासी कर रहे पहाड़ों का रुख #DelhiResidents #TroubledByToxicAir #AreMovingToTheMountains. #SubahSamachar