Delhi Lal Qila Blast Live: धमाके में आठ की मौत, करीब 40 लोग घायल, गृह मंत्रालय ने कमिश्नर से मांगी जानकारी

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पाससोमवार शाम एक धमाका हो गया। यह धमाका मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़े वाहनों तक के परखच्चे उड़ गए। साथ ही आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल भी हुए हैं। धामके की सूचना परदमकल की कुल 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं औरआग पर काबू पाया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर है।विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Lal Qila Blast Live: धमाके में आठ की मौत, करीब 40 लोग घायल, गृह मंत्रालय ने कमिश्नर से मांगी जानकारी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiRedFortBlast #ExplosionNearRedFort #DelhiBlastInvestigation #SubahSamachar