Lal Quila Blast Q A: परत-दर-परत ऐसे खुली सफेदपोश आतंक की कहानी; खुलेंगे कई राज, बड़े सवालों के जवाब मिलना बाकी
करीब 3000 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री। साजिश में शामिल कई डॉक्टर। कहने को सफेदपोश लेकिन दिमाग में जहर। एक के बाद एक गिरफ्तारियां। लाल किले के पास धमाका और चौंका देने वाले खुलासे। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले कुछ दिनों में आतंकी नेटवर्क को परत-दर-परत इसी तरह बेनकाब किया है। यह पूरा मामला आखिर क्या है इसमें कौन लोग शामिल हैं और किन बड़े सवालों के जवाब मिलना अब भी बाकी हैं आइए जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 20:35 IST
Lal Quila Blast Q A: परत-दर-परत ऐसे खुली सफेदपोश आतंक की कहानी; खुलेंगे कई राज, बड़े सवालों के जवाब मिलना बाकी #IndiaNews #National #DelhiRedFortBlastCase #WhiteCollarTerrorModule #RedFortBlast #Delhi #DelhiBlast #SubahSamachar
