Delhi: कम्युनिटिंग पुलिसिंग से सीधे जनता से जुड़ेगी पुलिस, क्राइम रिव्यू मीटिंग में पुलिस कमिश्नर के निर्देश
कम्युनिटिंग पुलिसिंग के जरिए दिल्ली पुलिस सीधे जनता से जुड़ेगी। दिल्ली पुलिस कमिश्रर सतीश गोलचा ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित क्राइम रिव्यू मीटिंग में यह बात कही। उन्होंने तत्काल इस आदेश को लागू करने के निर्देश दिए। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की स्वाट टीम को बधाई दी। एनएसजी की ओर से कराई गई एनएसजी जाॅइंट एक्सरसाइज में स्वाट टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। अपराध समीक्षा बैठक में सभी जिले पुलिस प्रमुख व सभी यूनिटों के पुलिस उपायुक्त मौजूद रहे। शनिवार को करीब 4.30 घंटे तक चली बैठक में सीपी सतीश गोचला ने कहा, कप्यूनिटिंग पुलिसिंग के तहत सीनियर सिटीजन से मुलाकात, युवा कार्यक्रम, अपराध की दुनिया में घुसे युवाओं को सही राह पर लाने की कोशिश करनी होगी। उनके अंदर स्किल पैदा करना और फिर उनको नौकरी दिलवाना पुलिस की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा आईज एण्ड ईयर स्कीम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनता के बीच जाकर लोगों को जागरूक करना होगा। सभी जिलों में ये कार्यक्रम एक साथ और एक ही दिन होंगे। कोई भी जिला अपने स्तर पर अलग-अलग नहीं करेगा। उन्होंने कहा, इसके लिए कलेंडर जारी किया जाएगा कि किस दिन पूरी दिल्ली में पुलिस को कौनसा कार्यक्रम करना है। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त(अपराध शाखा) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया, गैंगस्टर को पकडऩा, संगठित अपराध को रोकना और दिल्ली को ड्रग्स फ्री बनाने पर सीपी का विशेष जोर है। पुलिस आयुक्त ने मीटिंग में कहा कि बढ़ रहे साइबर अपराध को नए सिरे से समझने की जरूरत है। बढ़ते साइबर अपराध के बीच पीड़ितों को नई सहूलियत देने की जरूरत है। पहले काम करो उसके बाद होगा ट्रांसफर दिल्ली पुलिस आयुक्त सचिवालय का कहना है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त गोलचा अभी किसी तरह का ट्रॉसफर ऑर्डर निकालने के मूड में नहीं है। उनका कहना है कि पहले काम करके दिखाओ..उसके बाद ट्रांफसर होगा। आयुक्त सचिवालय में ट्रांसफर मांगने गए एक अधिकारी को भी यही बोला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 04:11 IST
Delhi: कम्युनिटिंग पुलिसिंग से सीधे जनता से जुड़ेगी पुलिस, क्राइम रिव्यू मीटिंग में पुलिस कमिश्नर के निर्देश #CityStates #DelhiNcr #CommunityPolicingInDelhi #DelhiPolice #DelhiCrime #DelhiNews #SubahSamachar